टीपीएल में तीसरे दिन जेस्टिमा चैलेंजर्स और हैवी एलेवन की आसान जीत  

0
Screenshot_20250121_195005_Gallery

टीपीएल में तीसरे दिन जेस्टिमा चैलेंजर्स और हैवी एलेवन की आसान जीत  

तबरेज के बाद शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने गुलियाडीह के उत्तम 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : आइपीएल की तर्ज पर टुंडी में पहली बार हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट टुंडी प्रीमियर लीग(टीपीएल) तीसरे दिन मंगलवार को लोधरिया की टीम जेस्टिमा चैलेंजर्स एवं हैवी एलेवन गोविंदपुर ने आसान जीत दर्ज की। जेस्टिमा चैलेंजर्स ने एएसएस स्टार एलेवन गुलियाडीह की टीम को आठ विकेट से हराया। वहीं दूसरे मैच में हैवी एलेवन गोविंदपुर ने जेएसएस एलेवन कमारडीह को 24 रनों से हराया। इस टूर्नामेंट में अब तक एएसएफ स्टार एलेवन गुलियाडीह के दो बल्लेबाजों ने शानदार शतक बनाए हैं। सोमवार को तबरेज ने 28 गेंदों में शानदार 101 रन बनाए। आज मंगलवार को इसी टीम के उत्तम ने 103 रन बनाए। हालांकि उत्तम की इस शानदार शतक भी उनकी टीम की हार नहीं बचा सकी।

यह टूर्नामेंट टुंडी उच्च विद्यालय मैदान में चल रहा है। गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी आज के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी।

मंगलवार को पहला मैच एएसएस स्टार एलेवन गुलियाडीह एवं जेस्टिमा चैलेंजर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एएसएस स्टार एलेवन गुलियाडीह की टीम दस ओवरों में चार विकेट खोकर 146 रन बनाए। इसमें उत्तम के अकेले 103 रन थे। जवाब देने उतरी जेस्टिमा चैलेंजर्स की टीम दो विकेट खोकर 150 रन बना दिए। जेस्टिमा आठ विकेट से यह मैच जीतने में सफल रही। जेस्टिमा की टीम की ओर से टीपू ने 20 गेंद में 65 एवं विमल ने 26 गेंदों में 47 रन बनाए।

इसके बाद दूसरा मैच हैवी एलेवन गोविंदपुर और जेएसएस एलेवन कमारडीह के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैवी एलेवन गोविंदपुर की टीम दस ओवरों में सात विकेट खोकर 76 रन बनाए। जवाब देने उतरी जेएसएस कमारडीह की टीम 52 रन में ढेर हो गई। नौ रन देकर चार विकेट लेने वाले शकीम को दूसरे मैच का मैन आफ द मैच चुना गया। वहीं पहले मैच में शतक लगाने वाले उत्तम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टूनामेंट का आयोजन समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह, सचिव प्रज्ञा भूषणा जायसवाल उर्फ सूरज, बिजेंद्र कुमार जैकी, सूरज सिंह, संतोष दा, महावीर सिंह, अंकित पाठक आदि के नेतृत्व में चल रहा है। मनोज पाठक एवं मनोज कुशवाहा का भी अहम योगदान है।

मैच देखने आज सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के साथ जिला सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, दिनेश राय,आजसू नेता विक्रम भारद्वाज, धर्मेंद्र सिंह, नुनूलाल मुर्मू, सोनू मंडल, नरेश महतो, भाजपा के टुंडी प्रखंड अध्यक्ष तिलक मंडल, पूर्वी टुंडी के समीर साव, रंजीत तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। टुंडी प्रीमियर लीग कमिटी अध्यक्ष कुंदन सिंह, सचिव सूरज जायसवाल, लोधरिया के समाजसेवी अभिषेक आनदं उर्फ विक्की चौधरी ने भगवा गमछा एवं फूल माला से सांसद का स्वागत एवं सम्मान किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *