गिरिडीह में शुरू हुआ पूर्वी भारत का पहला सीएनजी पंप

0
IMG-20220425-WA0055

डीजेन्यूज गिरिडीह : गिरिडीह में पूर्वी भारत का पहला सीएनजी पंप का उद्घाटन सोमवार को जियो बीपी द्वारा किया गया। इस पंप का भव्य उद्घाटन गिरिडीह शहर के उदनाबाद, टुंडी रोड के रिलायंस पेट्रोल पंप परिसर में किया गया। उद्घाटन के दौरान बताया गया कि सीएनजी एक सस्ता ईंधन है । आनेवाले समय मे ऐसे कई और पंप खोले जाएंगे। इस कार्यक्रम में जीयो बीपी के रीजनल सेल्स हेड विश्वजीत चटर्जी बतौर मुख्य अतिथि व मोंगिया स्टील लिमिटेड के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जियो बीपी के रीजनल सेल्स हेड विश्वजीत चटर्जी ने कहा कि पूर्वी भारत का यह पहला जियो बीपी सीएनजी पंप गिरिडीह शहर में खोला गया जो अन्य ईंधन की अपेक्षा सस्ता होने के साथ-साथ पर्यावरण हितैषी भी है। उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत का यह पहला पंप जरूर है लेकिन आने वाले दिनों में योजना के तहत कई ऐसे सीएनजी पंप खोले जाएंगे जो ग्राहकों के लिए हर समय उपलब्ध होगा। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित मोंगिया स्टील लिमिटेड के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि गिरिडीह वासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि गिरिडीह में पूर्वी भारत का पहला जियो सीएनजी पंप शुरू हो गया है। पर्यावरण संरक्षण के लिए सीएनजी की बहुत आवश्यकता है। गेल गैस लिमिटेड के हेड तपन पीले ने कहा कि यह काफी खुशी की बात है कि सीएनजी पंप को हिंदुस्तान के अन्य सीएनजी पंप की तुलना में काफी कम समय में खोला गया उन्होंने अपनी टेक्निकल टीम एवं जिओ बीपी के समस्त टीम को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
क्या होता है सीएनजी
सीएनजी एक इंधन है जो पर्यावरण हितैषी होने के साथ-साथ सस्ता इंधन भी है प्रदूषण के मामले में सीएनजी सबसे कम कार्बन फुटप्रिंट वाला स्वयं जीवाश्म ईंधन है।

उद्घाटन समारोह में मोंगिया स्कूल के डायरेक्टर सुनील शर्मा, रूपल कौर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *