गिरिडीह में ईस्ट जोन पिकलबॉल प्रतियोगिता 13 व 14 को
डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह : पहला ईस्ट जोन पिकलबॉल चैंपियनशिप में झारखंड, सिक्किम, बिहार एवं छत्तीसगढ़ की टीम खेलेगी। झारखंड पिकलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश जालान व सचिव प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि 13 एवं 14 अप्रैल को गिरिडीह के बीएनएस डीएवी स्कूल के प्रांगण में होना निश्चित हुआ है। इस प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक एवं बालिका के सिंगल और डबल, ओपन पुरुष एवं महिला सिंगल एवं डबल, 40 प्लस पुरुष सिंगल और डबल एवं मिक्स डबल की प्रतियोगिता होगी। गिरिडीह में इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित होने कई मायने में महत्वपूर्ण है।