पूर्वी टुंडी का सुजल विज्ञान संकाय में बना स्कूल टॉपर
पूर्वी टुंडी का सुजल विज्ञान संकाय में बना स्कूल टॉपर
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : प्रखंड क्षेत्र के बजरा गांव का सुजल साव विज्ञान संकाय में 89.20 प्रतिशत अंकों के साथ रहा प्लस टू स्कूल टॉपर। विज्ञान संकाय के बच्चों ने बेहतर अंकों से सफलता प्राप्त किया हालांकि विज्ञान में ही विद्यालय के सबसे अधिक 10 बच्चों ने असफलता भी पाई। वहीं वाणिज्य संकाय में शत प्रतिशत छात्र छात्राओं ने सफलता हासिल की जबकि कला संकाय में 97 प्रतिशत छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय मैरानवाटांड़ से इस वर्ष 199 छात्र छात्राओं ने इंटर की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। विद्यालय से कुल 220 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी। विज्ञान संकाय के छात्र सुजल साव ने 89.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टाप किया है। वहीं दूसरे एवं तीसरे स्थान पर विज्ञान संकाय के ही विशाल मंडल 82.60 प्रतिशत अंक एवं गोपी मोदक 77.80 प्रतिशत अंक प्राप्त की है।