पूर्वी टुंडी के शिक्षक गोविंदपुर-निरसा में कराएंगे चुनाव
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : बीआरसी कार्यालय फतेहपुर से शिक्षकों के बीच चौथे चरण के चुनाव ड्यूटी पत्र का किया गया वितरण।
आज शनिवार को पूर्वी टुंडी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को बीआरसी कार्यालय फतेहपुर से पंचायत चुनाव ड्यूटी का पत्र वितरण किया गया। चौथे चरण 27 मई में संबंधित शिक्षकों को धनबाद जिले के गोबिन्दपुर एवं निरसा प्रखंड के बूथों में चुनावी को ड्यूटी में लगाया गया है। इससे पहले इन शिक्षकों द्वितीय चरण 19 मई के चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था और अब चौथे चरण 27 मई के चुनाव ड्यूटी कार्य में नियुक्त किया गया है। जबकि जिन शिक्षकों को प्रथम चरण14 मई के चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था उन्हें तीसरे चरण 24 मई के चुनाव कार्य में नियुक्त किया था चुका है।