हर घर तिरंगा को लेकर पूर्वी टुंडी भाजपा की बैठक।
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर भाजपा पूर्वी टुंडी मंडल की बैठक मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष समीर कुमार साव की अध्यक्षता में पालोबेड़ा में की गई। बैठक में 9 अगस्त से 12 अगस्त तक वातावरण निर्माण एवं 13 अगस्त से 15 तक घर घर तिरंगा कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को 9 अगस्त से शुरू कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष महादेव कुंभकार, जिला उपाध्यक्ष शंकर चंद्र दा, किसान मोर्चा के जिला संयोजक रमेश महतो, कार्यक्रम के संयोजक वासुदेव कुंभकार, सहसंयोजक भीम लाल भंडारी, वीरेंद्र भंडारी, सत्यदेव हेंब्रम, हरेंद्र हेम्ब्रम, अजीत कुंभकार, संदीप मंडल, रंजीत चार, गणेश महतो, शशि भूषण कुमार, विनोद राय, सामानतो मंडल, मनोज भंडारी, बाबूलाल महतो, सपन कुमार, जीतन महतो आदि उपस्थित थे।