पूर्वी टुंडी बीडीओ ने रोजगार सेवकों का किया स्थानांतरण 

0
Screenshot_20240812_180159_Gallery

पूर्वी टुंडी बीडीओ ने रोजगार सेवकों का किया स्थानांतरण 

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत सभी रोजगार सेवकों का एक साथ अलग-अलग पंचायतों में फेरबदल कर दिया है। इस सम्बंध में बीडीओ ने पत्र जारी करते हुए रोजगार सेवक लखिकान्त सोरेन को लटानी से मोहलीडीह, ललित कुमार दास को मैरानवाटाँड़ से पंडरा-बेजडा़, बिरेन्द्र कुमार मंडल को मोहलीडीह से चुरुरिया, हिरालाल मरांडी को पंडरा-बेजडा़ से लटानी, नसीम अख्तर को रघुनाथपुर से उकमा, जाकिर हुसैन को रुपन एवं रामपुर से मैरानवाटाँड़, साधुचरण गोप को उकमा एवं चुरुरिया से रुपन, और बिनोद कुमार को प्रखंड से रघुनाथपुर पंचायत स्थानांतरित कर दिया है।

 

पत्र में कहा गया है कि लम्बे समय से एक ही पंचायत में प्रतिनियुक्त रहने, जनशिकायत प्राप्त होने एवं मनरेगा योजना में पारदर्शिता बरतने को लेकर यह आदेश जारी किया गया है। रोजगार सेवकों को निर्देश दिया गया है कि हड़ताल से लौटने के बाद पत्र में उल्लेखित पंचायतों में प्रभार लेंगे।

 

इधर, रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष यासीन अंसारी ने कहा कि रोजगार सेवकों को प्रतिनियुक्त करना और स्थानांतरण करना बीडीओ का स्वतंत्र अधिकार है, परंतु हड़ताल अवधि में स्थानांतरण करने का कोई औचित्य नहीं है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *