करमा विसर्जन के दौरान जमुनिया नदी के डैम में चार बच्चियां डूबी, बचाने गए बालक समेत दो की मौत

0
IMG-20230926-WA0003

करमा विसर्जन के दौरान जमुनिया नदी के डैम में चार बच्चियां डूबी, बचाने गए बालक समेत दो की मौत

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : करमा विसर्जन के दौरान जमुनिया नदी के माटीगढ़ा डैम में नहाने के क्रम में दो बच्चे पानी में डूब गए। घटना मंगलवार सुबह की है। इस घटना से वहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला और बीसीसीएल के डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में देवराज कुमार (10 वर्ष) तथा सलोनी कुमारी (14 वर्ष) है। दोनों मृतक माटीगढ़ा डैम‌ कालोनी के रहने वाले थे। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

बचाने में गई देवराज की जान

 

मंगलवार की सुबह करम डाली विसर्जन करने बच्चियां मटीगढ़ा डैम गई थी। बच्चियों के साथ महिलाएं भी थीं। जनुनिया नदी के पानी में चार बच्चियां उतरी और डूबने लगी। बच्चियों को पानी में डूबता देख महिलाएं शोर मचाने लगी। नदी के बगल में ही माटीगढ़ा डैम कालोनी है। चीख पुकार व शोर सुनकर कालोनी के लोग भागे भागे पहुंचे। इस दौरान बच्चियों को बचाने के लिए देवराज पानी में कूद गया। कालोनी के लोग भी पानी में कूदे और तीन बच्चियों को सुरक्षित निकाल लिया। दूसरों को बचाने के लिए नदी के पानी में कूदे देवराज खुद को बचा नहीं सका।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *