मालकेरा में दुर्गापूजा समिति गठित

0
Screenshot_20240812_180159_Gallery

मालकेरा में दुर्गापूजा समिति गठित

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : कतरास कोयलांचल में दुर्गापूजा के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए चर्चित मालकेरा में दुर्गापूजा कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में संरक्षक-ऋषभ जेम्स, अध्यक्ष-मनोज कुमार सिंह, सचिव-भुनेश्वर साव, उपाध्यक्ष-विनोद रजक, रिंटू रजक, लीला देवी, सह सचिव-उज्जवल चटर्जी, अजय नोनियां, नारायण रविदास, कोषाध्यक्ष-डीके चौधरी, सह कोषाध्यक्ष-रूपेश कुमार ठाकुर सहित कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुरेश साव, सत्येंद्र यादव, सूर्य प्रताप, योगेंद्र कुमार, रामपुकार यादव, संजय मिस्री, लालटू, कृष्णा साव चुने ग ए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *