डुमरी के प्रवासी मजदूर की कोल्हापुर में कार्य के दौरान छत से गिरने से मौत
डुमरी के प्रवासी मजदूर की कोल्हापुर में कार्य के दौरान छत से गिरने से मौत
डीजे न्यूज, गिरिडीह : प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। इसी क्रम में गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाटांड के जख्मी मजदूर की महाराष्ट्र के कोल्हापुर में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि नावाटांड निवासी 28 वर्षीय अफरोज अंसारी कोल्हापुर में बिल्डिंग में कार्य करने के दौरान मंगलवार शाम को तीन मंजिले बिल्डिंग से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बुधवार शाम को उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव वाले भी शोक में हैं।अफरोज अंसारी कोल्हापुर में बिल्डिंग लाइन में मजदूर के रूप में कार्यरत था।
मृतक अपने पीछे पत्नी अफसाना खातून और ढाई साल की मासूम बेटी अइजा प्रवीण छोड़ गया। इसकी सूचना मिलते ही प्रवासी मजदूर के हित में कार्य करनेवाले समाजसेवी सिकन्दर अली मृतक के घर पहुंचकर परिजनों का ढाढस बंधाया। इस घटना को लेकर सिकन्दर अली ने संवेदना प्रकट करते हुए करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। रोजी-रोटी की तलाश में परदेस गये प्रवासी झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला जारी है। हर रोज झारखंड के किसी न किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत की खबरें आ रही है।अभी झारखंड के 6 मजदूर जो ओमान में फंसे हैं, उनकी वापसी नहीं हो पायी है। ऐसे में सरकार को रोजगार की ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे मजदूरों का पलायन रोका जा सके।