मेरी माटी, मेरा देश को लेकर डुमरी एसडीओ ने किया मंथन

0
IMG-20230807-WA0064

मेरी माटी, मेरा देश को लेकर डुमरी एसडीओ ने किया मंथन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सोमवार को अपराह्न ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम जिसकी शुरूआत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगी को लेकर डुमरी अनुमण्डल क्षेत्र के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक, 15वीं वित्त के साथ एक बैठक आयोजित कर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा अनुमण्डल पदाधिकारी डुमरी के द्वारा की गई।

‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सरकार द्वारा निर्धारित पंचायत स्तरीय कार्यक्रम ‘‘शिला फलकम’’, पंच प्राण प्लेज एवं सेल्फी’’, ‘‘वसुधा वंदन’’, ‘‘विरों का वंदन’’ तथा ‘‘ध्वजारोहन एवं राष्ट्रगाण’’ से संबंधित सभी बिन्दुओं पर व्यापक चर्चा की गई एवं उससे संबंधित तैयारियों की चर्चा की गई। इसके साथ हीं वर्तमान समय में एस0एस0आर0 के तहत 21 जुलाई से 21 अगस्त तक बी0एल0ओ0 के द्वारा मतदाता सूची का घर-घर सर्वेक्षण के कार्य की समीक्षा एवं इससे संबंधित जानकारी सभी मुखिया को दी गई एवं इस कार्य में आपेक्षित सहयोग की अपेक्षा की गई।

उक्त बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पीरटांड़, अंचल अधिकारी डुमरी, डुमरी एवं पीरटांड़ प्रखण्ड के मुखिया, पंचायत सचिव, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा एवं प्रखण्ड समन्वयक 15 वीं वित्त उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *