अनुमोदन नहीं मिल पाने के कारण रेलवे बोर्ड का आदेश अब तक लंबित :मो ज़्याऊद्दीन

0
IMG-20241009-WA0074

अनुमोदन नहीं मिल पाने के कारण रेलवे बोर्ड का आदेश अब तक लंबित :मो ज़्याऊद्दीन

2800 ग्रेड पे तक की पदोन्नति पर बनी है सहमति: ओपी शर्मा

डीजे न्यूज, धनबाद: रेलवे के परिचालन विभाग में पॉइंट्समैन श्रेणी का कैडर पुनर्गठन बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन अब तक मात्र 1800 और 1900 ग्रेड पे रहने के कारण और वर्षों तक सघन सेवा के बाद भी इनकी पदोन्नति नहीं हो पा रही है । अब इनके व्यापक पदोन्नति और वित्तीय उन्नयन के लिए ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने वित्त मंत्रालय को पत्र लिखा है। उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पीएनएम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव ने वित्त मंत्रालय (व्यय विभाग) के सचिव डॉ. मनोज गोविल को प्रेषित पत्र में कहा है कि रेलवे बोर्ड द्वारा जारी 7 अक्टूबर 2023 के आदेश (PC-III/2019/CRC/I) के अब तक लागू न होना चिंतनीय है। इसके अंतर्गत दो नए ग्रेड (एल-4 और एल-5) की शुरूआत प्रस्तावित है, जो रेलवे संचालन में अहम भूमिका निभाने वाले पॉइंट्समैन के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि रेलवे के परिचालन में पॉइंट्समैन की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं और कैडर पुनर्गठन के तहत उनके लिए नए ग्रेड्स की शुरूआत न केवल उनकी भूमिका को मान्यता देती है, बल्कि उनके भविष्य को भी सुरक्षित करती है। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने बताया कि एआईआरएफ के पहल पर रेलवे बोर्ड ने इन नए ग्रेडों को लागू करने के लिए वित्त मंत्रालय (व्यय विभाग) से मंजूरी की मांग की थी। इस पर विभिन्न बैठकों, खासकर रेलवे बोर्ड के साथ पी एन एम बैठकों में व्यापक चर्चा के पश्चात सहमति बनी है । इस मसौदे को नियमानुसार वित्त विभाग के अनुमोदन के लिए भेजा गया है। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी वित्त मंत्रालय से इस संबंध में आवश्यक स्वीकृति नहीं मिल पाई है। कॉम मिश्रा ने  अपने पत्र में अनुरोध किया है कि वित्त मंत्रालय इस मामले पर विशेष ध्यान दे और इसे जल्द से जल्द निपटाए ताकि पॉइंट्समैन श्रेणी के कर्मचारियों को उनके वैध अधिकार मिल सकें।  ईसीआरकेयू की धनबाद मंडल की सभी शाखाओं ने फेडरेशन  की ओर से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की सराहना की और जल्द से जल्द अनुकूल प्रतिक्रिया की उम्मीद जताई। इस अवसर पर ईसीआरकेयू के सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता एवं नेताजी सुभाष, धनबाद टू के अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी एन के खवास, चुनाव प्रभारी राजेश कुमार, धनबाद मंडलीय युवा समिति के सचिव राकेश कुमार, शाखा सचिव सी पी पाण्डेय, उमेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, आर एन चौधरी, अजीत कुमार, आर एन चौधरी, महेन्द्र प्रसाद महतो, चंदन शुक्ल, बसंत दूबे, आई एम सिंह, आर के सिंह, पी के सिन्हा, बृज किशोर साव, बी बी सिंह, जेके साव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *