गर्मी के कारण आंगन में सोया था पूरा परिवार, चोरों ने कर दिया घर साफ

0
IMG-20240607-WA0018

गर्मी के कारण आंगन में सोया था पूरा परिवार, चोरों ने कर दिया घर साफ

महुदा के पांडेयडीह गांव की घटना

डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : महुदा थाना क्षेत्र के बारकी पाण्डेयडीह बस्ती में गुरूवार रात चोरों ने नेपाल पांडेय के बंद कमरे का ताला तोड़कर 10 हजार नकद सहित लगभग 15  हजार रुपये मूल्य की सामग्री चुरा लिया। घटना के समय गृहस्वामी परिजनों के साथ आंगन में सोए हुए थे। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की। गृहस्वामी ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद कमरे में ताला लगाकर परिजनों के साथ आंगन में सो गये। सुबह उठा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमीरा के तिजोरी में रखे दस हजार नगद सहित घर के बर्तन व नये कपड़े गायब मिले। इस बाबत एएसआई मनोहर कुमार ने बताया कि अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *