डीटीओ, एमवीआइ ने की धनबाद पब्लिक स्कूल में वाहनों की जांच
डीटीओ, एमवीआइ ने की धनबाद पब्लिक स्कूल में वाहनों की जांच
त्रुटि मिलने पर वाहनों से वसूली गई 8250 रुपए की जुर्माना राशि
डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त सह सड़क सुरक्षा समिति अध्यक्ष माधवी मिश्रा द्वारा सभी स्कूलों में चल रहे वाहनों के पेपर तथा वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस जांच करने के संबंध में दिए गए निर्देश के आलोक में डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी तथा मोटरयान निरीक्षक अभय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से धनबाद पब्लिक स्कूल में वाहनों की जांच की गई। जॉच के दौरान कुछ वाहनों में त्रुटी पाई गई। उनसे लगभग 8250 की जुर्माना राशि वसूली गई तथा डीटीओ ने स्कूल प्रबंधन को वाहन चालकों एवं उपचालकों के ड्रेस कोड का पालन और वाहनों में सुरक्षा संबंधी सभी मानकों को पूरा करने के लिए निर्देश दिया। साथ ही कहा कि आगे भी लगातार स्कूलों में वाहनों के विरुद्ध जांच अभियान चलता रहेगा। सुरक्षा मानकों पर खरा न उतरने पर तथा बच्चों की सेफ्टी को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर मोटरयान निरीक्षक ने चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने और सभी दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने धनबाद पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल को सड़क सुरक्षा संबंधित बुकलेट शिक्षकों एवं बच्चों के बीच बांटने के लिए दिए। मौके पर शुभम कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, आईटी असिस्टेंट देवेंद्र कुमार, मुकुल कुमार मौजूद रहे।