सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत डीटीओ ने चलाया वाहन जांच अभियान

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत परिवहन पदाधिकारी ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी व रोड सेफ्टी के मेंबर के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी प्रकार के दो पहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गई। जांच के क्रम में जो चालक अधूरे कागजात एवं बिना हेलमेट के वाहन चलाते हुए पकड़े गए, उनपर जुर्माना लगाया गया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया। कहा कि वाहन चलाते समय खुद के जीवन के साथ अपने परिवार के बारे में सोचें। यातायात नियमों का पालन स्वयं भी करें और अन्य लोगो को भी इसके प्रति जागरूक करें।

मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि अपने आसपास के सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देकर जागरूक जरूर करें ,ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने बताया कि लगातार पूरे सप्ताह अलग अलग स्थानों में यातायात जागरूकता के कार्यक्रम किये जायेंगे। सभी वाहन चालकों को दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करने ,नशा न करके वाहन चलाने,ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग से बचने, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाने के प्रति जागरूक किया जाएगा। जिले के टोल प्लाजा के पास कई वाहनों में Retro Reflective Tape लगवाई गई जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके और साथ ही साथ M.V Act 2019 के सुसंगत धाराओं में चालान काटी गई। मौके पर परिवहन कार्यालय के कर्मी मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *