डीटी ने कनकनी और बांसजोडा कोलियरी के उत्पादन का लिया जायजा
डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : सिजुआ क्षेत्र के कनकनी और सेंद्रा बांसजोडा कोलियरी का शुक्रवार को डीटी (ओपी) संजय कुमार सिंह ने दौरा कर कोयले का उत्पादन का जायजा लिया। उन्होंने दोनों जगहों पर माइंस के नक्शे का अवलोकन किए तथा कोयले का उत्पादन के संबंध में क्षेत्रीय और कोलियरी अधिकारीयों से जानकारी ली। स्थानीय अधिकारियों को कोयले का उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने को कहा। बांसजोडा में एक मशीन चलने पर नाराजगी जताई। आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारियों को एक ऐसी मशीन चलाने का निर्देश दिया। वहीं कनकनी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी राम अवतार के सुस्त कामों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कंपनी के अधिकारियों से कहा कि यदि इसी तरह से काम करोगे तो तुम्हारी कंपनी को टर्मिनेट कर दिया जाएगा। कहा कि तीन महीने से सुन रहे हैं कि आजकल आजकल कोयले का उत्पादन शुरू हो जाएगा। कंपनी आठ महीने से काम जरुर कर रही है लेकिन इनका काम नहीं के बराबर है। उन्होंने क्षेत्रीय और कोलियरी अधिकारीयों को भी डांट-फटकार लगाते हुए कहा कि कुछ रूपये के लिये जमीन फंसा हुआ रहता है।उससे जादा रुपया केस लड़ने मे खर्च हो जाता हे। बर्षों तक इसके लिये उत्पादन बधित रहता हे। जमीन के मामले को जल्द निष्पादन करें। उन्होंने हिलटाप आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यो को भी देखा। डीटी संजय कुमार सिंह के अलावा तकनिकी सहायक एम एस दुत, महा प्रवंधक जितेन्द मल्लीक, जे के जयसवाल पीओ ए के झा, अवधेश कुमार, प्रवंधक सुनील कुमार दास, संतोष चौधरी , गोपाल जी, एरिया सर्वे अफसर आसुतोष कुमार सर्वेयर एस के मित्रा, एरिया सेल्स मनेजर धरम वीर आलोक, एरिया इंजिनियर एसके गुप्ता आदि मौजूद थे।