जाम से निजात दिलाने के लिए डीएसपी ने चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान 

0
IMG-20231015-WA0042

सड़क पर लगे अवस्थित गाड़ियों के भी कटे चालान

 

दुकानदारों को दी गई सख्त हिदायत, दोबारा सड़क पर ना लगाएं दुकान

डीजे न्यूज, गिरिडीह :  त्योहारों को लेकर शहर भर में जाम की समस्या बढ़ गई है, जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए आज गिरिडीह में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। डीएसपी संजय राणा के नेतृत्व में ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनूप केरकेट्टा समेत अन्य जवानों ने शिव मुहल्ला से लेकर बड़ा चौक तक दुकानदारों के द्वारा किया गया अतिक्रमण को हटाया गया साथ ही कुछ के चालान भी काटे। सड़क पर अवस्थित लगे गाड़ियों के भी चालान काटे गए। इस दौरान डीएसपी संजय राणा ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दिए कि वह दोबारा सड़क पर दुकान ना लगाए अन्यथा उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

इस दौरान डीएसपी ने बताया कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि सड़के जाम हैं इसलिए यह कार्रवाई की जा रही है। लोगों को जाम से राहत मिले इसलिए शहर के कई जगहों पर वन वे भी किया गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *