डीएसओ और बीडीओ ने किया कूप का शिलान्यास
डीएसओ और बीडीओ ने किया कूप का शिलान्यास
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : मनरेगा की बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत लटानी पंचायत के सिंगराईडीह गांव में बनने वाले कूप निर्माण कार्य का शिलान्यास जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला व प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह की उपस्थिति में किया गया। लटानी पंचायत के सिंगराईडीह गांव निवासी योजना के लाभुक दिलीप टुडू की जमीन पर 3 लाख 90 हजार की राशि से कूप का निर्माण होगा। योजना के तहत विधिवत रूप से पंचायत सचिव अनवर अंसारी ने गैंता चलाकर निर्माण कार्य प्रारम्भ किया।डीएसओ प्रदीप शुक्ला ने लाभुक को तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बीडीओ अमृता सिंह को भी बिरसा सिंचाई कूप योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के अन्य स्थानों पर बनने वाले निर्माण कार्य को तेजी के साथ प्रारंभ करने का निर्देश दिया। बीडीओ अमृता सिंह ने कहा कि इस वर्ष मानसून आने के पूर्व ही सभी कूप निर्माण के कार्यों को पूरा कर लिया जायेगा। इस मौके पर मनरेगा बीपीओ विधान मांझी, पंचायत सचिव अनवर अंसारी, कनीय अभियंता ज्ञानी आलोक, सुमित कुमार, रोजगार सेवक लखिकांत सोरेन, जितेन कुमार दास आदि मौजूद थे।