शिक्षकों के वेतन भुगतान का शीघ्र देंगे आदेश : डीएसई
मध्याहन भोजन का एसएमस नहीं जाने से जिले के 33 सौ शिक्षकों का वेतन भुगतान है लंबित, प्रभारी प्रधानाध्यापाक वृंदावन कुमार के विदाई समारोह मेंं जिला शिक्षा अधीक्षक ने दिया तोहफा
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार ने कहा है कि मध्याहन भोजन का एसएमएस नहीं जाने के कारण जिले के 33 सौ शिक्षकों का वेतन भुगतान इस महीने अटका हुआ है। इन सभी शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश वह शीघ्र जारी करेंगे। डीएसई भूतनाथ रजवान ने यह घोषणा शनिवार को टुंडी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलैयटांड़ में प्रभारी प्रधानाध्यापक वृंदाबन कुमार के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह मेंं की है। डीएसई रजवार ने कहा कि शिक्षकों को बड़ा दायित्व है। इस दायित्व को उन्हें इमानदारी पूर्वक लागू करना चाहिए। तभी समाज उन्हें सेवानिवृत होने पर वृंदावन कुमार की तरह सम्मानित करेगा। समारोह में उपस्थित सभी लोग ने वृंदावन कुमार के कार्यों की सराहना की। समारोह को संबोधित करते हुए टुंडी के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मूरत महतो ने कहा कि इनका सहयोग हमेशा मिलता रहा है। पूर्व सीआरपी सह वरिष्ठ पत्रकार नयन रंजन सिन्हा ने इस मौके पर कहा कि आज के शिक्षक केवल शिक्षक ही नहीं वे कॉर्पोरेट स्टाइल में मैनेजमेंट मैनेजर बन गए हैं क्योंकि उन्हें पढ़ाई के अलावा सभी कामों को व्यवस्थित करना पड़ता है। समारोह की अध्यक्षता एसएमएमसी अध्यक्ष ने किया तथा मंच संचालन शिक्षक पंकज कुमार ने किया। समारोह में बच्चों ने स्वागत गान तथा आदिवासियों का झारखंडी संथाली नृत ने उपस्थिति सभी लोगो को आकर्षित किया। समारोह में मुख्य रूप से झारोटेफ के प्रांतीय महासचिव उज्ज्वल तिवारी, राजेंद्र प्रताप, ओमप्रकाश मंडल,प्रजापति समाज के प्रकाश कुमार,महादेव कुमार ,अर्जुन कुम्हार दिलीप कुमार, बीआरपी मनोज कुमार, कुमार गौरव, दिनेश महतो, समित कुमार, बीपीओ उमेश कुमार पासवान, जितेंद्र बरनवाल, शिवेश झा, बृजभूषण पाण्डेय, आदित्य प्रसाद मिर्धा, अशोक कुमार मंडल, लक्ष्मी नारायण गोस्वामी, बास्की मंडल, साबिर अली आदि उपस्थित थे।