हेमंत सरकार के तीन साल पूरे होने पर सुखाड़ प्रभावित किसानों को मिलेंगे 35 सौ रुपये
डीजे न्यूज, गिरिडीह :कृषि एवं सहकारिता तथा पशुपालन विभाग के सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सचिव ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान सुखाड़ राहत योजना के तहत निबंधित किसानों की समीक्षा की गई तथा सभी भूमिहीनों किसानों को भी इस योजना में सम्मिलित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विभागीय सचिव ने कहा कि सुखाड़ राहत योजना से अधिकाधिक संख्या में किसानों का निबंधन कराना सुनिश्चित करें तथा उक्त योजना से लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर को राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के आलोक में सभी निबंधित किसानों के बैंक खातों में 3500 रुपए की राशि हस्तांतरित की जाएगी। उन्होंने उक्त सभी योजनाओं के तहत वर्तमान प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भूमि का सत्यापन करते हुए किसानों को उक्त योजना से जोड़ें।
बैठक में राज्य के सभी उपायुक्त, सभी उप विकास आयुक्त, सभी जिला कृषि पदाधिकारी, सभी जिला पशुपालन पदाधिकारी, सभी जिला सहकारिता पदाधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।