डीआरएम ने किया धनबाद-बंधुआ खंड का निरीक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद : मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर ने धनबाद मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ धनबाद-बंधुआ खंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की साफ-सफाई और समग्र स्थिति, ट्रेन की सवारी की गुणवत्ता विशेष रूप से पाइंट और क्रासिंग पर, डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर के कार्य की प्रगति, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स (टीजीआई) में सुधार, स्तर की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण पैरामीटर का मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मार्ग में क्रासिंग फाटक आदि का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सलाह दिया कि सभी सुरक्षा संबंधी कार्य जैसे स्लीपर नवीनीकरण, रेल नवीनीकरण; गिट्टी की गहरी स्क्रीनिंग, और रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) कार्यों को लक्षित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाना चाहिए। मंडल रेल प्रबंधक ने यह भी सलाह दी कि ट्रैकमेन रेस्ट विकसित करके ट्रैकमेन और अन्य फील्ड कर्मचारियों की कार्य स्थिति में सुधार किया जा सकता है। डीआरएम ने अपने साथ गए अधिकारियों को गझंडी में पुराने परित्यक्त ढांचों जैसे केबिन आदि को प्राथमिकता के आधार पर तोडऩे और बासकटवा हाल्ट स्थित रेलवे क्वार्टर बनाने के भी निर्देश दिए। कोडरमा-गुरपा सेक्शन के बीच सुरंग नंबर एक, पहाड़पुर स्टेशन, बंधुआ स्टेशन पर भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा, एप्रोच रोड, आदि पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया। ट्रैक, घुमाव, पुल, पाइंट और क्रासिंग, सिग्नलिंग और अन्य सुरक्षा पहलुओं की भी जांच की गई।