डीआरडीए निदेशक ने सुनी लोगों की शिकायतें
डीआरडीए निदेशक ने सुनी लोगों की शिकायतें
डीजे न्यूज, धनबाद: मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित जनता दरबार में निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन ने विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतें सुनी। शिकायत का समाधान करने के लिए उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देशित किया।
जनता दरबार में झरिया अंचल के अमीन ने आवेदन देकर कहा कि भू माफियाओं द्वारा साजिश रच कर उन्हें सेवा से मुक्त करवा दिया गया है। खरखरी महेशपुर से आए एक शिकायतकर्ता ने कहा कि योजना पूरी हो जाने के बावजूद प्रखंड के कर्मचारियों द्वारा उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है। कोलाकुसमा सरायढेला से आए व्यक्ति ने निदेशक को बताया कि उनकी रैयती जमीन पर फर्जी कागजात बनाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। विरोध करने पर धमकी दी जा रही है। बेकारबांध से आए व्यक्ति ने बताया कि एक दबंग व्यक्ति द्वारा जबरन और बलपूर्वक सार्वजनिक रास्ता की घेराबंदी की जा रही है। वहीं बलियापुर के पलानी से आए व्यक्ति ने कहा कि भू माफियाओं द्वारा गैर आबाद खास खाता की जमीन पर जबरन कब्जा कर बाउंड्री वॉल बनाई जा रही है। जनता दरबार में निदेशक के अलावा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जन शिकायत कोषांग के नंद किशोर कुशवाहा मौजूद थे।