बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नाटक का मंचन
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोरवाडीह में राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार संविधान दिवस के तहत संविधान सप्ताह मनाते हुए आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर नाटक मंचन किया गया। इसमें विद्यालय के बच्चों ने ग्रामीणों, सदस्यों एवं अभिभावकों को यह बताने का प्रयास किया कि भारतीय संविधान में बेटियों को भी समान अधिकार प्राप्त है। भ्रूण हत्या अपराध है। इसके लिए कानून में सजा का प्रावधान किया गया है। साथ ही बेटियों को भी पढ़ने का समान अधिकार प्राप्त है। उपस्थित सदस्यों एवं अभिभावकों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक को खूब सराहा।