27 अक्टूबर को होगा मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

27 अक्टूबर को होगा मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन

5 जनवरी 2024 को होगा अंतिम प्रकाशन

डीजे न्यूज, धनबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 27 अक्टूबर 2023 को व अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को होगा। उन्होंने कहा कि पहली जनवरी 2024 को अर्हत्ता तिथि मानकर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से प्राप्त हुआ है। जिसमें मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 27 अक्टूबर 23, दावा एवं आपत्ति दाखिल करने की अवधि 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर, विशेष अभियान की तिथि 28 अक्टूबर (शनिवार), 29 अक्टूबर (रविवार), 04 नवंबर (शनिवार), 05 नवंबर (रविवार), दावा एवं आपत्ति निस्तार करने की तिथि 26 दिसंबर तथा 5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। पहली अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष आयु पूरी करने एवं मतदाता बनने की अर्हत्ता रखने वाले प्रपत्र-6 में नाम सम्मिलित करने हेतु आवेदन संबंधित मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ./सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय/निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय में दे सकते है।

प्रपत्र-6 के साथ आयु प्रमाण-पत्र एवं एड्रेस प्रुफ एवं एक रंगीन फोटो संलग्न करना होगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 की धारा-17 एवं 18 के अनुसार कोई व्यक्ति एक से अधिक जगह पंजीकरण के लिए हकदार नहीं है। यदि कोई व्यक्ति एक से अधिक जगह निबंधित हो तो प्रपत्र-7 में आवेदन देकर प्रविष्टि हटवा सकते हैं। मृत मतदाता के परिवार के सदस्य नाम विलोपन हेतु प्रपत्र-7 में आवेदन दे सकते है। प्रविष्टि में सुधार के लिए प्रपत्र-8 में आवेदन दिया जा सकता है।

 

आवेदक अपना दावा-आपत्ति ऑनलाईन वोटर हेल्पलाइन एप एवं voters.eci.gov.in से भी दर्ज कर सकते है। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *