कतरास कॉलेज में डॉ. वीणा झा ने दिया योगदान, विद्यार्थी परिषद ने स्वागत किया
कतरास कॉलेज में डॉ. वीणा झा ने दिया योगदान, विद्यार्थी परिषद ने स्वागत किया
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : कतरास कॉलेज कतरासगढ़ में इतिहास विषय के प्राध्यापक डा. वीणा झा ने शनिवार को योगदान दिया। उनके योगदान देने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। परिषद ने विश्वविद्यालय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि कॉलेज में लगभग एक हजार छात्र-छात्राएं इतिहास विषय की पढ़ाई करते हैं, जिनके लिए केवल एक शिक्षक उपलब्ध हैं। डा. वीणा के आने से कतरास कॉलेज में इतिहास के विद्यार्थियों की शिक्षा के स्तर में वृद्धि होगी और सभी बेहतर भविष्य बनाने में सफल होंगे। मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस एस प्रसाद, डॉ. धनंजय पाठक, डॉ. आर के सिंह, गोपाल केवट, सिंटू मुखर्जी, ऋतिक पटवा, संदीप चौहान, शुभम पॉल, कुणाल पासवान, प्रीति चौधरी, सुनील कुमार, रोहित राज दे, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।