पोप के व्हील चेयर में बैठने से खुल गई चंगाई सभा की पोल : डॉ सुमन

0
IMG-20220514-WA0001

डीजे न्यूज, गिरिडीह : आरआरएस के वरिष्ठ प्रचारक व हिंदू जागरण मंच के झारखंड-बिहार के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डा सुमन कुमार ने सवाल किया है कि
मिशनरियों द्वारा जगह जगह चंगाई सभा से सभी बीमारी को ठीक करने का दावा किया जाता है तो फिर इनके धर्म गुरु पोप फ़्रांसिस अभी तक क्यों व्हील चेयर मे हैं? इससे चंगाई सभा का भेद खुल चुका है। पोप का व्हील चेयर मे बैठना यही दर्शाता है।
बड़े बड़े पादरी चंगाई सभा मे भाग लेते हैं
और भोली भाली जनजातीय समाज को दिग्भ्रमित करने का षड्यंत्र करते हैं।
दुनिया भर में निरीह, कमजोर समूहों को चमत्कार से बीमारी ठीक करने का दावा करने वाले मसीह समाज के मुखिया पोप फ़्रांसिस व्हील चेयर का क्यों सहारा लेते दिखाई दियें? पोप फ़्रांसिस पर चंगाई सभा या कथित चमत्कार का कोई असर क्यों नहीं हो पा रहा? भारत सहित पूरे विश्व मे धर्मांतरण करके दुनिया के आंख मे धूल झोंकने का परपंच बंद होना चाहिए। झारखण्ड के जनजातीय समाज की अब आंख खुल चुकी होगी। चंगाई सभा का सच सामने आ चुका है।
सेवा के आड़ में लोगों को मूर्ख बनाने का खेल बंद होना चाहिए। चंगाई सभा सिर्फ एक झूठ है। भोली भाली निरीह व्यक्तियों के बीच अपनापन के झूठ व फरेब से धर्मांतरण करने का खेल बंद होना चाहिए। अगर चंगाई सभा मे लेस मात्र भी शक्ति होती तो पोप, व्हिल चेयर पर कतई भी नहीं बैठे रहतें। चंगाई सभा का मोह तथा चमत्कार के दिवा स्वप्न सिर्फ और सिर्फ एक झूठ व पाखंड है।तत्काल प्रभाव से चंगाई सभा बंद होना चाहिए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *