फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर अपराधियों को सजा दिलाएं: डा शिवानी झा

0
IMG-20240817-WA0047

फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर अपराधियों को सजा दिलाएं : डा शिवानी झा

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बीते दिनों कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के महिला चिकित्सक के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या के विरोध में आईएमए और धनबाद सोसायटी ऑफ ऑब्स्ट्रैटिस एंड गायनोकोलॉजी (डीएस ओजी) के आह्वान पर शनिवार को रानीबाजार स्थित श्रीकृष्णा मातृ सदन में इमरजेंसी सेवा को छोढ़कर सारी सेवाएं बंद रखी ग ई। आउटडोर की सेवा बंद रहने के कारण दूर दराज से आये मरीजों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। मातृ सदन की संचालिका डॉ शिवानी झा ने कोलकाता की घटना का निंदा करते हुए कहा कि  हम सभी मर्माहत है और संपूर्ण समाज हतप्रभ  है।

 

ऐसी घटना की सभ्य समाज में कल्पना भी नहीं की जा सकती है। एक तरफ चिकित्सक को भगवान  का दर्जा दिया जाता है और दूसरी तरफ कुछ असामाजिक  लोग चिकित्सक के साथ अमानवीय हरकत भी करते हैं। कोरोना काल में सिर्फ हम डॉक्टर ने अपने जीवन का परवाह किए बगैर लोगों की सेवा की। कोलकाता की घटना महिलाओं के लिए चिंता का विषय है। यह बंदी  केवल कोलकाता के डॉक्टर के लिए न्याय की मांग नहीं है, बल्कि पूरे चिकित्सा समुदाय की सुरक्षा की भी अपील है। उन्होंने इस घटना में संलिप्त सभी अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग पश्चिम बंगाल तथा केंद्र सरकार से करते हुए कहा कि फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर पूरे मामले का निष्पादन जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *