दांतों को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों के सेवन से बचें : डॉ शीतल
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्कालर बीएड कालेज में लगा दंत चिकित्सा शिविर, प्राचार्य डा. शालिनी ने ओरल हाईजीन से प्रशिक्षुओं को किया अगवत
डीजे न्यूज, गिरिडीह : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्कॉलर बीएड कॉलेज में शनिवार को प्राचार्य डॉ शालिनी खोवला के नेतृत्व में स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ आहार, पोषण और व्यायाम की महत्ता के साथ-साथ स्वास्थ के महत्व को समझाने और प्रशिक्षुओं के बीच जागरूकता फैलाने के लिए मौखिक स्वच्छता सह दंत जांच का आयोजन किया गया। महाविद्यालयों में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु ही देश के भविष्य निर्माता हैं। शिक्षक बनकर ये स्कूल में अध्यनरत छोटे-छोटे बच्चों के जीवन निर्माण का कार्य करेंगे। अतः इस शिविर का उद्देश्य दांतों का उचित देखभाल के प्रति सजगता लाना था और प्रशिक्षुओं को जागरूक करना था। सभी जानते हैं कि स्वस्थ दांत से ही स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है और स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मन का। अतःइसी उद्देश्य को लेकर प्राचार्य डॉक्टर शालिनी खोवाला ने महाविद्यालय में आज इस कैम्प का आयोजन किया। पुष्प गुच्छ वा शॉल देकर डॉ शीतल गौरीसरिया का प्राचार्य ने अभिवादन किया। अपने स्वागत भाषण में डॉक्टर शालिनी का आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षुओं को ओरल हाईजीन के प्रति जागरूक करते हुए उनसे होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया। प्रशिक्षुओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग किया ताकि वे अपने भावी शिक्षकीय जीवन में इसे अपनाते हुए अपने छात्रों में जागरूकता ला सके। वहीं डॉ शीतल गोरीसरिया ने भी प्रशिक्षुओं को सजग करते हुए कहा कि हमलोग जाने अनजाने में कई तरह के पदार्थ का सेवन कर लेते हैं जो हमारे दांतों के लिए काफी नुकसानदेह है। अतः जरुरत इस बात की है कि इन सभी पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए और दांतों की सफाई समय-समय पर करते रहना चाहिए। इन जागरूकता भाषण के पश्चात डॉक्टर शीतल ने एक-एक कर सभी प्रशिक्षुओं एवं शिक्षकतर कर्मियों व सहायक व्याख्याताओं के दातों की जांच की और उन्हें सही दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर, एनएसएस प्रभारी सुधांशु शेखर जमाईयार कार्यक्रम सह समन्वक राजेंद्र प्रसाद एवं अन्य सभी सहायक व्याख्याता व शिक्षक त्तर कर्मी उपस्थित थे।