डॉ. शालिनी खोवाला की पुस्तक रिसर्च मेथोडोलॉजी का विमोचन
डॉ. शालिनी खोवाला की पुस्तक रिसर्च मेथोडोलॉजी का विमोचन
तीन कुलपतियों समेत बुद्धिजीवियों का हुआ महाजुटान, राज्यपाल के एकेडमिक एडवाइजर ने की स्कॉलर बीएड की प्राचार्य डॉ. शालिनी की प्रशंसा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : दिनेश्वर वर्मा कॉलेज ऑफ हायर एंड वोकेशनल एजुकेशन, रेंबा जमुआ में शनिवार को झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी के स्टडी सेंटर के उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध शिक्षाविद व स्कालर बीएड काॅलेज की प्राचार्य डॉ. शालिनी खोवाला द्वारा “रिसर्च मेथोडोलॉजी” पर लिखित पुस्तक का विमोचन झारखंड के राज्यपाल के ऐकडेमिक एडवाइज़र तथा अन्ना विश्वविद्यालय चेन्नई के पूर्व कुलपति प्रो. ई. बालागुरुसामी ने किया। पुस्तक विमोचन में राँची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजीत कुमार सिन्हा, झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. त्रिवेणी नाथ साहू, ओएसडी (यूनिवर्सिटीज़) राज भवन, झारखंड डॉ. संजीव राय, झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी रांची के रजिस्ट्रार डॉ. घनश्याम सिंह, संयुक्त निदेशक आईसीएसडी डॉ. बिंदु विजयाकुमार, नमन इंटरनेशनल फाउंडेशन के संरक्षक दिनेश्वर वर्मा एवं गिरिडीह चैंबर आफ कामर्स के सचिव प्रमोद अग्रवाल ने पुस्तक विमोचन में संयुक्त रूप से मंच साझा किया।
राज्यपाल के ऐकडेमिक एडवाइज़र प्रो. ई. बालागुरुसामी ने विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए पुस्तक की लेखिका डॉ. शालिनी खोवाला की भूरी भूरी प्रशंसा की। साथ ही रिसर्च संबंधित उपयोगी ऐसी अन्य और पुस्तकों को लिखने एवं प्रकाशित करवाने की डॉ. शालिनी खोवाला को प्रेरणा दी।