तोपचांची के दर्जनों युवाओं ने झामुमो का दामन थामा

0
Screenshot_20241009_135823_WhatsApp

तोपचांची के दर्जनों युवाओं ने झामुमो का दामन थाम

डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद : तोपचांची प्रखंड के सिंगदाहा पंचायत के पाथलचपरा गांव में एक्स आर्मी सुजीत पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और विधायक व झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो पर आस्था रखते हुए पार्टी का दामन थामा।

इस मौके पर विधायक मथुरा महतो का 58वां जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से तोपचांची बीस सूत्री अध्यक्ष विकास तिवारी, खोरठा गीतकार विनय तिवारी, प्रखंड सचिव नवल किशोर केवट, मुखिया प्रतिनिधि हरिचरण निराला, गोपाल महतो, गंगा तिवारी, निर्मल उपाध्याय, समाजसेवी राजीव तिवारी, ललित दास, सरोज पांडे, मंतोष बढ़ई, परमेश्वर तिवारी, अनिमेष पांडे, तपेश्वर शर्मा, सुनील बढ़ई, छोटेलाल शर्मा, अरविंद पांडे, कैलाश कर्मकार, श्यामलाल मास्टर, शनिचर हांसदा, रूपेश तिवारी, मनदीप शर्मा, अभय पांडे, अबिल मांझी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम में शामिल युवाओं ने झामुमो की विचारधारा और विधायक मथुरा महतो के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे झामुमो की नीतियों और विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। विधायक मथुरा महतो ने युवाओं का स्वागत किया और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने युवाओं को पार्टी की विचारधारा और लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहने का आग्रह किया और कहा कि झामुमो हमेशा जनता के हित में काम करती रहेगी।

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने विधायक मथुरा महतो को जन्मदिन की बधाई दी और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *