राजधनवार में लंगूर का आतंक, हमले में दर्जनभर लोग जख्मी

0
Screenshot_20240522_190822_WhatsApp

राजधनवार में लंगूर का आतंक, हमले में दर्जनभर लोग जख्मी

कभी चलती बाइक के पीछे बैठ जाता है तो कभी बाइक चालक को मारता है थप्पड़

डीजे न्यूज, राजधानवार : राजधनवार बाजार में इन दिनों एक लंगूर ने काफी आतंक मचा रखा हैं। लंगूर के आतंक से जहां एक और अबतक कई लोग घायल हो चुके हैं वहीं कई बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है। लोगों के लिए सड़क किनारे बाइक खड़ा करना भी मुश्किल हो गया है। लंगूर की आक्रामक एंट्री से लोग काफी भयभीत हैं। वह चलते बाइक चालकों को झपटा मार देता है तो चलती बाइक के पीछे भी बैठ जाता है। चलते चलते सड़क किनारे खड़ी बाइको को धक्का मारकर गिरा भी देता है। चलती बाइक के पीछे बैठकर चालकों को थप्पड़ जड़ देता है।

जिससे बाइक चालक या तो सड़क पर गिर जा रहे हैं या घबराकर सामने खड़ी वाहनों में टक्कर मार रहे हैं। इस घटना में सिरसाय के एक युवक की पैर टूट चुकी है। वहीं धनवार के आनंद मोदी के अलावा एक सहायक अध्यापक घायल हो चुके हैं। कई बार लंगूर और युवक के बीच हाथपाई काफी दुखदाई के साथ रोचक भी रहा। युवक और लंगूर के बीच बारी बारी से एक दूसरे को कई बार थप्पड़ लगाए। लंगूर से हार गया तो युवक बदले की भावना से हेलमेट पहनकर पुनः बड़ा चौक पहुंचा। लेकिन जबतक वह वहां पहुंचा तबतक लंगूर निकल चुका था। यहां तक की लंगूर सड़क किनारे खड़ी बाइको को धक्का मारकर गिरा भी दे रहा है। जिससे अबतक दर्जानाधिक बाइक क्षतिग्रस्त हो चुकी है। बिजय साव, ब्रह्मदेव मोदी, मनोज साव, पप्पू अग्रवाल, बनाश कसेरा, रंजीत कसेरा ने बताया कि बीते एक सप्ताह से लंगूर का यह आतंक जारी है। हर दिन किसी भी वक्त लंगूर बड़ा चौक पहुंच जाता है और उत्पात मचाता है। लोगों ने वन पदाधिकारी से लंगूर को पकड़कर अंयंत्र छोड़ने की मांग की है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *