पूर्वी टुंडी के दर्जनों लोगों‌ ने थामा झामुमो का दामन

0
IMG-20240912-WA0024

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी विधानसभा अंतर्गत पूर्वी टुंडी प्रखंड के चुरूरिया पंचायत के चुरुरिया में गुरुवार को दर्जनों ग्रामीण दूसरे दल को छोड़कर झामुमो में शामिल हो

गए। विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सभी का स्वागत किया और झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता दिलाई। विधायक इसके बाद ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव की समस्याओं से अवगत हुए तथा यथासंभव निष्पादन करने का आश्वासन दिया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष गिरीलाल किस्कू, रामचंद्र मुर्मू, प्रभु हेंब्रम, अजीत मिश्रा, सनातन हेंब्रम, अभिराम मुर्मु, साहेब राम हेंब्रम, सहदेव मुर्मु, संजय हेंब्रम, रफीक अंसारी, विष्णु चार, संजय चार, प्रदीप दाँ, संतोष चार, सीताराम दाँ, बबलू तुरी, उमेश तूरी, संपूर्ण दाँ, मंतोष चार, उज्जवल दाँ, विजय दाँ, जीतन चार, दियास चार, विपिन चार, मागन चार, पवन दाँ, मनोज चार, साचन चार, अंकित दाँ, पंकज दाँ, राहुल रक्षित, विक्रम चार, वजेन चार, दिलीप तुरी, पांडव चार, शंकर तुरी, करण तुरी, जगदीश मंडल, राजेश दास, राहुल दत्ता, दिया चार, धनंजय चार, विष्णु दाँ, विष्णु दाँ, राजीव दाँ, शास्त्री दाँ, गंगा दाँ आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *