धनबाद के दर्जनाधिक डाक्टर मेरी माटी, मेरा देश अभियान में हुए शामिल

0
IMG-20230910-WA0014

धनबाद के दर्जनाधिक डाक्टर मेरी माटी, मेरा देश अभियान में हुए शामिल 

टुंडी के रतनपुर में ग्रामीण भाजपा ने चलाया अभियान 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : ग्रामीण जिला भाजपा के मेरी माटी, मेरा देश अभियान में रविवार को धनबाद के वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी भाग लिया। ग्रामीण भाजपा यह अभियान टुंडी के सुदूर रतनपुर गांव में चला रही थी। इधर, रतनपुर स्थित स्वरूप शिशु मंदिर में रोटरी क्लब का मेडिकल कैंप चल रहा था। कैंकप में धनबाद के दर्जनाधिक प्रसिद्ध चिकित्सक शामिल होने पहुंचे थे। इस कैंप के बाद सभी चिकित्सक गांव में ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा के नेतृत्व में चल रहे मेरी माटी, मेरा देश अभियान में भी शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से चर्म रोग विशेषज्ञ डा. जिम्मी अभिषेक, जनरल फिजिशियन ड महेश प्रसाद, ड मेजर चंदन, ड वीबी झा, डा सुमित अग्रवाल, दंत रोग विशेषज्ञ डा राजीव लाल, डा सौरव पूर्वे, डा अभिषेक अग्रवाल, डा उर्मी अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डा अभिनव गौरव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा सीमा पटवारी एवं दिनेश गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा श्वेता आनंद, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा प्रसून आनंद, संजीव वियोत्रा के अलावा प्रदेश भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी विक्रांत उपाध्याय व जिला महामंत्री दिनेश सिंह भी शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *