दहेज प्रथा अभिशाप तो बाल विवाह पाप
दहेज प्रथा अभिशाप तो बाल विवाह पाप
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : शहीद शक्तिनाथ महतो के समाधी स्थल टाटा सिजुआ 12 नंबर (आजाद सिजुआ) में चल रहे शक्ति मेला में शनिवार रात आदिवासी यात्रा का मंचन किया गया। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंर्तगत हुड़ा-पुंचा से आए यात्रा टीम के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से दहेज प्रथा को अभिशाप बताया। कलाकारों ने दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को दूर करने का आह्वान किया। नाटक के जरिए कलाकारों ने संदेश दिया कि दहेज प्रथा और बाल विवाह क ई बुराईयों को जन्म देती है। कलाकारों ने इन कुप्रथाओं के खिलाफ समाज के सजग प्रहरी बनकर सभी लोगों को जागरूक करने का मंचन किया, जिसे दूर दराज से आए दर्शकों ने काफी सराहा। कलाकारों में राजेश कुमार, प्रभात कुमार, कोयला कुमारी, बीमती हेंब्रम मुख्य किरदार में थे। नौ दिनी मेला को सफल बनाने में शहीद पुत्र सह मेला कमेटी के सचिव मनोज कुमार महतो, बसंत महतो, ललित नारायण महतो, रंजीत महतो, अमित चटर्जी, हीरालाल महतो, राजेश महतो, मोहित महतो, शृष्टिधर महतो, विकास कुमार महतो, तारकनाथ महतो, कृष्णा मंडल आदि सक्रिय हैं।