फाइलेरिया मुक्त धनवार के लिए 10 फरवरी से शुरू होगा घर-घर दवा वितरण अभियान
फाइलेरिया मुक्त धनवार के लिए 10 फरवरी से शुरू होगा घर-घर दवा वितरण अभियान
डीजे न्यूज, धनवार, गिरिडीह : धनवार प्रखंड कार्यालय के मीटिंग हॉल में शुक्रवार को फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता धनवार बीडीओ देवेंद्र कुमार दास और रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इंदुशेखर ने संयुक्त रूप से की। इसमें प्रखंड को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।
बच्चों और गर्भवती महिलाओं को नहीं खिलानी है दवा
डॉ. इंदुशेखर ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जो मच्छर के काटने से होती है। इसे हाथी पांव के नाम से भी जाना जाता है। फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा हर व्यक्ति को खानी चाहिए, लेकिन दो साल से छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं खिलानी है। उन्होंने यह भी बताया कि दवा सेवन के बाद सिरदर्द, बुखार, उल्टी जैसे हल्के लक्षण हो सकते हैं, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
अभियान के प्रमुख चरण
30 जनवरी से 14 फरवरी: कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान।
10 फरवरी से 25 फरवरी: फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम।
पहले दिन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाई जाएगी।
11 फरवरी से घर-घर जाकर दवा वितरण की जाएगी।
23 जनवरी: रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, जिसमें सभी बीमारियों का इलाज किया जाएगा।
सभी का सहयोग जरूरी: बीडीओ
बीडीओ देवेंद्र कुमार दास ने कहा कि प्रखंड को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए सभी वार्ड सदस्यों, आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने प्रखंडवासियों से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की।
बैठक में मौजूद प्रमुख लोग
बैठक में मुखिया राजेंद्र यादव, रामदेव यादव, असगर इमाम, हाफिज जलाल, सजरुल अंसारी, कृष्णदेव रजक, भुनेश्वर साव, नरेश यादव, पवन कुशवाहा, विकास सिंह समेत रेफरल अस्पताल के दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।