डोर टू डोर मौलिक अधिकारोंं व कर्तव्यों की जानकारी दे रही विधिक टीम

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह :31 अक्टूबर से लेकर दिनांक 13 नवंबर तक “विधिक जागरूकता के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण एवं हक हमारा भी तो है @75” कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीणा मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह की ओर से गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों में किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज जिले के सभी प्रखंडों के लिए गठित टीमों के द्वारा आम जनों को विधिक सहायता योजना के बारे में तथा भारतीय संविधान में निहित मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया।
इस संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सौरव कुमार गौतम ने कहा कि नालसा, नई दिल्ली एवं माननीय झालसा, रांची के निर्देश पर यह कार्यक्रम लगातार 1 नवंबर से 13 नवंबर तक गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों के सभी क्षेत्रों में डोर टू डोर किया जा रहा है। इसके लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा प्रखंडवार टीम का गठन किया गया है। इसमें न्यायिक पदाधिकारी, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी पैनल अधिवक्ता, पारा लीगल वॉलिंटियर्स एवं एनजीओ के साथ विधिक सेवाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों एवं भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार मूल कर्तव्यों के बारे में आम जनों को जागरूक करेंगे। इस दौरान आम जनों के द्वारा विधिक सेवाओं एवं अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन यदि प्राप्त होता है तो उसका त्वरित निष्पादन भी किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के दौरान जेल में बंद विचाराधीन कैदियों एवं सजावार कैदियों के मामलों पर भी विचार किया जाएगा एवं यदि उन्होंने निर्धारित अवधि तक कारा में अपना समय व्यतीत कर लिया है तो उन्हें जमानत पर छोड़ने पर विचार भी किया जाएगा।
उन्होंने आम जनों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, पत्रकार बंधुओं से अनुरोध किया कि इस कार्यक्रम के बारे में अपने अपने क्षेत्रों में आम लोगों के बीच प्रचार प्रसार करें, ताकि आम लोग इन कार्यक्रमों का लाभ उठाकर निःशुल्क, त्वरित एवं सुलभ न्याय प्राप्त कर सके।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *