खान सुरक्षा से नहीं करें खिलवाड़
खान सुरक्षा से नहीं करें खिलवाड़
सुरक्षित तरीके से कार्य करने के बताए उपाय
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : तेतुलमारी स्थित सिजुआ क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में शनिवार को विद्युत सुरक्षा को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में सुरक्षित तरीके से कार्य करने के उपाय बताए गए। खान सुरक्षा महानिदेशालय के उपनिदेशक वीरेंद्र प्रताप ने सीइए रेगुलेशन 2023 पर प्रकाश डालते हुए कर्मियों से सुरक्षा के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिना सुरक्षा के कार्य करने से जान माल को नुकसान पहुंच सकता है। सुरक्षा के साथ कभी भी खिलवाड़ ना करें। सेमिनार को निदेशक खान सुरक्षा विद्युत आनंद अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक एके झा, परियोजना पदाधिकारी जीएल धुर्वे, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक लोकेश जैन के अलावा सिजुआ क्षेत्र के सभी अभियंता एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।