गिरिडीह समाहरणालय में मंगलवार को करें रक्तदान : नमन प्रियेश लकड़ा

0

डीजे न्यूज,
गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया है कि 23 अगस्त मंगलवार को नए समाहरणालय परिसर, पपरवाटांड़ में पूर्वाहन 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इच्छुक एवं स्वस्थ व्यक्ति इस शिविर में आकर रक्तदान कर सकेंगे l
इस संबंध में सिविल सर्जन गिरिडीह ने बताया कि 18 से 65 आयु वर्ग के स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं।
रक्तदाता का वजन 45 किलो से ज्यादा होना चाहिए एवं उसका हीमोग्लोबिन 12.5 gm से ज्यादा होना चाहिए।
एचआईवी एवं हेपेटाइटिस तथा पीलिया रोग से ग्रसित व्यक्ति रक्तदान नहीं कर सकते हैं।
रक्तचाप से ग्रसित व्यक्ति तभी रक्तदान कर सकते हैं जब वह दवा का सेवन कर रहे हो एवं उनका रक्तचाप सामान्य हो।
मलेरिया से ग्रसित व्यक्ति तभी रक्तदान कर सकते हैं जब वह ठीक हो जाने के उपरांत 1 माह पहले तक दवा लिए हो। 24 घंटे के अंदर जो व्यक्ति शराब का सेवन किए हो वह रक्तदान नहीं कर सकते हैं l
रक्तदाता को खाली पेट नहीं रहना चाहिए। रक्तदान के पूर्व भोजन करना आवश्यक है l
रक्तदान के उपरांत रक्तदाता को 1 घंटे तक विश्राम करना अनिवार्य है l
उपायुक्त ने गिरिडीह जिला के नागरिकों एवं सभी कार्यालयों/ विभागों के पदाधिकारियों और कर्मियों से अपील की गई है कि रक्तदान महादान है जिससे किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। अतः 23 अगस्त मगलवार को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान करें l

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *