डोमचांच से कोलकाता माइका तस्करी का खुलासा

0
IMG-20240827-WA0000

डोमचांच से कोलकाता माइका तस्करी का खुलासा

गिरिडीह पुलिस ने डुमरी में टोल प्लाजा के पास से माइका लदा दो ट्रक जब्त किया, तीन गिरफ्तार

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी के नेतृत्व में डुमरी थाना एवं निमियाँघाट थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान के क्रम में चेकिंग के दौरान जी टी रोड कुलगो टॉल प्लॉजा के पास में डोमचांच से कोलकाता ले जाया जा रहा अवैध अभ्रक (माइका) लदा ट्रक सं0 BR-02AA-8785 एवं ट्रक सं० JH-12M-8352 को पकड़ा। उक्त दोनों ट्रको में लदा अभ्रक (माइका) के संबंध में जिला खनन कार्यालय गिरिडीह से विधिवत जाँच कराया तो पाया गया कि उक्त ट्रक में अवैध तरीके से अभ्रक को परिवहन किया जा रहा था।

इस संबंध में खान निरीक्षक, जिला खनन कार्यालय, गिरिडीह के द्वारा दिये गये प्रतिवेदन के आधार पर अवैध अभ्रक लदा ट्रक सं0 BR-02AA-8785 एवं ट्रक सं0 JH-12M-8352 के चालक, मालिक, खलासी तथा अवैध अभ्रक (माईका) कारोबार में संलिप्त व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

 

गिरफ्तार 

 

ट्रक वाहन सं0 BR-02AA-8785 के चालक सुनिल कुमार यादव (उम्र 32 वर्ष) पिता पुनीत

यादव ग्राम सिमरिया, टोला टालपर, थाना फतेहपुर, जिला गया (बिहार)

 

ट्रक सं० JH-12M-8352 के चालक राजू यादव (उम्र 44 वर्ष) पिता फागू यादव ग्राम

निमाडीह, थाना नवलशाही, जिला कोडरमा

 

ट्रक सं० JH-12M-8352 के खलासी दिलीप यादव (उम्र 22 वर्ष) पिता उगन यादव ग्राम

निमाडीह, थाना नवलशाही, जिला कोडरमा

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *