ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थ लेकर ट्रेन में न करें सफर
ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थ लेकर ट्रेन में न करें सफर
डीजे न्यूज,धनबाद : रेलवे ने ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ साथ लेकर न चलें। गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल और केरोसिन, स्टोव, माचिस, सिगरेट लाइटर और पटाखों सहित विस्फोटक पदार्थ को साथ लेकर रेल यात्रा न करें। यात्रा के अनुभव को यादगार बनाने की अपील करते हुए कहा है कि रेल यात्रा के दौरान ज्वलनशील और विस्फोटक सामग्री ले जाना एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की सामग्री ले जाते हुए पकड़े जाने पर एक हजार रूपए तक का जुर्माना या तीन साल तक की कैद या दोनों का प्रावधान है। रेलवे ने सुखद और सुरक्षित यात्रा की कामना की है।