भूलकर भी 401 नंबर दबाकर कोई भी नंबर डायल नहीं कीजिएगा अन्यथा खाली हो जाएगा आपका पूरा एकाउंट
भूलकर भी 401 नंबर दबाकर कोई भी नंबर डायल नहीं कीजिएगा अन्यथा खाली हो जाएगा आपका पूरा एकाउंट
साइबर ठगी का एक और नया तरीका आजकल चल रहा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : साइबर ठगी का एक और नया तरीका आजकल चल रहा है। यह जानकारी देते हुए गिरिडीह पुलिस ने लोगों को सतर्क किया है।
गिरिडीह पुलिस के अनुसार आपको फोन आएगा कि मैं फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से बोल रहा हूं। एड्रेस कंफर्म करना था। आपके नाम का एक पार्सल आया है। यह पार्सल कैश ऑन डिलीवरी है। आपको इसका मूल्य देकर लेना है। आप बोलेंगे कि मैंने किसी पार्सल का आर्डर ही नहीं दिया है। फिर वह बोलेगा नहीं आपने आर्डर किया है। फिर वह आपसे कहेगा, एक काम करिए, आप अपना आर्डर कैंसिल कर दीजिए। इसके बाद वह कहेगा कि आप अपने फोन से *401# दबाकर फिर वह एक नंबर आपको बताएगा। यह नंबर डायल करके आर्डर कैंसिल कर दीजिए।
यदि आपने ऐसा किया तो थोड़ी देर में आपका अकाउंट खाली हो जाएगा क्योंकि *401# दबाकर यदि आप कोई भी नंबर डायल कर देंगे यानी आप अपने फोन की पूरी कॉलिंग और एसएमएस को उस नंबर पर डाइवर्ट कर देंगे।
यानी अब जो भी ओटीपी आएगा, उस नंबर पर आएगा।