मंगलमूर्ति करें सबका मंगल : शालिनी वैश्कियार

0
IMG-20220803-WA0000

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
बीते मंगलवार को अरगाघाट सार्वजनिक दुर्गा मंडा मंदिर परिसर में स्थित बड़ा बजरंग बली की महाआरती की गयी।
आरती के पश्चात भब्य भंडारा कर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।
इस महाआरती की संयोजक भाजपा नेत्री शालिनी वैश्कियार थीं। बारिश होने के बावजूद महाआरती में काफ़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।
मौके पर भाजपा नेत्री शालिनी ने बताया कि अब प्रत्येक मंगलवार को बड़े बजरंगबली मंदिर में आरती बड़े ही धूम धाम से की जाएगी। साथ उन्होंने सभी गिरिडीह वासियों से अपील की है कि वे प्रत्येक मंगलवार मंगलमूर्ति की सेवा में उपस्थित होकर पुण्य के भागी बनें। नगर के हर मठ मंदिरों में मंगलवार को नियमित रूप से श्रद्धालुजन एकत्रित होकर हनुमान चालीसा आदि का श्रवण कीर्तन करें।
आरती में मुख्य रूप से रितेश पांडेय, रविंद्र स्वर्णकार, रविशंकर पांडेय, उमा गुप्ता, ममता, प्रभात सिन्हा, रणजीत यादव, उत्कर्ष पांडेय, अमन, श्रेयांश, गोपाल भदानी, अरुण राम, मोनिका देवी, रूबी गुप्ता इत्यादि शामिल रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *