सुनीता और अंकिता को न्याय दो : आदिवासी सेंगेल अभियान

0
IMG-20220831-WA0076

डीजे न्यूज, रांची :
आदिवासी सेंगेल अभियान के केंद्रीय काउंसिल ने आज प्रातः वर्चुअल मीटिंग में 5 प्रदेशों के नेताओं के साथ मिलकर फैसला लिया है कि सुनीता खाखा, गुमला झारखंड की आदिवासी लड़की के साथ बीजेपी की नेता सीमा पात्रा, आईएएस की पत्नी द्वारा जो बर्बरतापूर्ण जुल्म ढाया गया है, के खिलाफ अविलंब कठोर कार्रवाई की जाए। सीमा पात्रा को अविलंब गिरफ्तार कर जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाए। यह आदिवासी विरोधी मानसिकता एवं पद और पावर के घमंड में चूर एक आमाननीय पशुवत व्यवहार का परिचायक है। इसकी निंदा और खात्मा किसी भी समाज में जरूरी है।
दूसरी तरफ दुमका, झारखंड की युवा महिला अंकिता को पेट्रोल से जलाकर मार डालने की कार्रवाई भी हैवानियत के हदों को पार करता है। अंकिता के अपराधियों को कठोरतम दंड मिलना लाजिमी है।
झारखंड हाई कोर्ट और राज्यपाल झारखंड दोनों ही मामलों पर समानता, उचित और अविलंब कार्रवाई करें। यह दोनों मामले किसी राजनीति से प्रेरित ना होकर महिला और मानवता के समक्ष खतरों को ध्यान में रखकर देखना जरूरी है। आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने कहा है कि उपरोक्त दोनों घटनाओं के विरोध में सेंगेल 5 सितंबर को 5 प्रदेशों के आदिवासी बहुल जिलों में जहां सेंगेल कार्यरत है, लगभग 50 जिलों में धरना प्रदर्शन कर उपायुक्तों के मार्फत राष्ट्रपति को ज्ञापन पत्र प्रदान करेगा। तत्पश्चात 7 सितंबर को राजभवन रांची के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगा और राज्यपाल, झारखंड तथा राष्ट्रपति भारत को अपना ज्ञापन पत्र प्रेषित करेगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *