शिक्षा व स्वास्थ्य की योजनाओं पर डीएमएफटी की राशि होगी खर्च

0
Screenshot_20240817_201215_Gallery

शिक्षा व स्वास्थ्य की योजनाओं पर डीएमएफटी की राशि होगी खर्च

खनन प्रभावित क्षेत्रों में जिन योजनाओं से अधिक से अधिक लोग होंगे लाभान्वित उसे धरती पर उतारें : नमन प्रियेश लकड़ा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट गिरिडीह की अध्यक्षता में डीएमएफटी गिरिडीह के प्रबंधकीय समिति एवं शासी परिषद की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में विगत वर्षो में लिए गए योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। साथ ही विमुक्त की गई राशि की स्वीकृति दी गई। ट्रस्ट में अब तक प्राप्त राशि एवं व्यय की गयी राशि का ब्यौरा रखा गया। उपस्थित सदस्यों को खनन से परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी दी गयी। इसी क्रम में डीएमएफटी राशि के समुचित उपयोग के लिए खनिज पदार्थों के परिवहन से संबंधित मार्ग का ब्यौरा भी मांगा गया ताकि प्रभावित क्षेत्रों के लिए भी विकास संबंधी कार्य किये जा सके। साथ ही सदस्यों को प्रखंडवार योजनाओं की स्वीकृति के लिए राशि की उपलब्धता के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर नए योजनाओं के चयन पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही खनन प्रभावित क्षेत्रों में जिन योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सकें और योजनाओं से लोग लाभान्वित हो, उन योजनाओं को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया। इसमें शिक्षण संस्थान, अस्पताल, स्वच्छता आदि योजनाओं के प्राथमिकता पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में विधायक गिरिडीह सुदिव्य कुमार, विधायक बगोदर विनोद सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष, राज्यसभा सदस्य के प्रतिनिधि, सांसद कोडरमा लोकसभा के प्रतिनिधि, विधायक गांडेय के प्रतिनिधि, विधायक धनवार के प्रतिनिधि, विधायक जमुआ के प्रतिनिधि, पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, जिला खनन पदाधिकारी, प्रमुख, उप नगर आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *