रेलकर्मियों के संगठित संघर्ष से मिली पेंशन की गारंटी: डीके पांडेय

0
IMG-20240825-WA0026

रेलकर्मियों के संगठित संघर्ष से मिली पेंशन की गारंटी: डीके पांडेय

बुढ़ापे का एक मजबूत सहारा मिला: मो. ज़्याऊद्दीन

डीजे न्यूज, धनबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शनिवार को आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री सह संयुक्त परामर्श दात्री संस्था के राष्ट्रीय परिषद के सचिव शिव गोपाल मिश्रा की बैठक हुई। प्रधानमंत्री आवास पर सम्पन्न हुई इस बैठक में फेडरेशन के महामंत्री ने भारत के सभी सेक्टर के मजदूरों के लिए पेंशन की गारंटी की मांग दुहराई। प्रधानमंत्री ने उपस्थित सदस्यों के विचारों को गंभीरता से सुना और समाधान के लिए आश्वस्त किया। शनिवार शाम को  कैबिनेट की बैठक में पेंशन की गारंटी स्वरूप यू पी एस के मसौदे को लागू करने की घोषणा की गई।  ईसीआरकेयू के धनबाद मंडल के मीडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि लंबे समय से रेलकर्मी एआईआरएफ तथा ईसीआरकेयू के नेतृत्व में सेवानिवृत्ति पर एन पी एस समाप्त कर पुराने पेंशन के रूप में पेंशन की गारंटी की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर रहे थे। इस संबंध में ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष डीके पाण्डेय ने कहा कि  रेलकर्मियों के संगठित संघर्ष से पेंशन की गारंटी मिली है। उन्होंने कहा कि एन पी एस के अधीन अभी जहां हजार बारह सौ रूपये ही पेंशन के रूप में मिल रही थी अब यू पी एस लागू होने पर अंतिम सेवा वर्ष के बारह महीने के वेतन के औसत की आधी राशि पेंशन के रूप में देने की गारंटी मिली है जो बहुत बड़ी उपलब्धि है। ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आजीवन राष्ट्र सेवा के बाद  रेलकर्मियों को उनके बुढ़ापे में एक मजबूत सहारा मिला है। इस उपलब्धि पर उन्होंने ईसीआरकेयू के महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव तथा एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा को उनके कुशल नेतृत्व के लिए आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि अभी और भी विस्तृत विवेचना जारी है और किसी भी कमी खामी की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए ईसीआरकेयू एवं एआईआरएफ तत्पर रहेगा।  एआईआरएफ के जोनल सेक्रेट्री ओ पी शर्मा ने इस बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि यू पी एस के तहत अंतिम बारह महीनों के वेतन के औसत का आधा पेंशन तथा उसके साथ मंहगाई राहत भत्ता दिए जाने का प्रावधान किया गया है। यह प्रावधान 25 वर्ष की सेवा पूरी करने पर मिलेगी। 10 वर्षों की सेवा पर 10 हजार रूपये पेंशन मिलेगा तथा इसपर मंहगाई राहत भत्ता भी मिलेगा। 10 से अधिक 25 वर्षों से कम अवधि की सेवा के लिए उसी अनुपात में पेंशन मिलेगा। पेंशनधारी की मृत्यु  होने पर उसके मूल पेंशन का 60 प्रतिशत राशि पारिवारिक पेंशन के रूप में उसके आश्रित को मिल सकेगा। योगदान राशि के रूप में कर्मचारियों की भागीदारी 10 प्रतिशत ही रखी गई है मगर सरकार द्वारा भागीदारी 18.5 प्रतिशत की जाएगी। कर्मचारी को यह छूट दी गई है कि वह या तो एन पी एस पद्धति का चुनाव करे या यू पी एस पद्धति का। यह स्कीम एक अप्रैल 2025 से लागू होगी। इसके अंतर्गत उन सभी कर्मचारियों को भी यू पी एस का पेंशन लाभ मिलेगा जो अबतक एन पी एस सिस्टम के तहत सेवानिवृत्त हो चुके हैं। यह भी महत्वपूर्ण है कि इस गारंटीड पेंशन के अतिरिक्त एकमुश्त ग्रेच्युटी राशि का भी भुगतान होगा जो सेवा अवधि तथ इस अवधि में मिलने वाली वेतन राशि पर आधारित होगा।  यह जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू धनबाद मंडल के मीडिया प्रभारी एन के खवास ने कहा कि  पेंशन की गारंटी प्राप्ति के बाद धनबाद मंडल के रेलकर्मियों में ईसीआरकेयू के प्रति आस्था और विश्वास में और भी बढ़ोतरी हुई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *