प्रपत्रों का समय पर करें निष्पादन: प्रमंडलीय आयुक्त

0
IMG-20231129-WA0075

प्रपत्रों का समय पर करें निष्पादन : प्रमंडलीय आयुक्त

डीजे न्यूज, धनबाद : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त सह मतदाता सूची प्रेक्षक सुमन कैथरीन किस्पोट्टा बुधवार को धनबाद पहुंची। उन्होंने उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन सहित सभी एआरओ व एईआरओ के साथ सर्किट हाउस में बैठक कर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के कार्याे के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने धनबाद जिले के सभी छह विधानसभा में 27 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्राप्त 1,33,784 प्रपत्र – 06, 07 एवं 08 को समय पर निष्पादन करने के लिए अतिरिक्त कंप्यूटर ऑपरेटर लगाने, एआरओ व एईआरओ को इसकी लगातार निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने धनबाद विधान सभा, सिन्दरी विधान सभा एवं टुंडी विधान सभा के कुछ मतदान केन्द्रों के बीएलओ द्वारा एसएसआर-24 से संबंधित किये गए कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद  कुमार शुक्ला एवं संबंधित विधान सभा के ईआरओ और एईआरओ भी उपस्थित थे। वहीं बैठक से पूर्व सर्किट हाउस में प्रमण्डलीय आयुक्त-सह-मतदाता सूची प्रेक्षक  को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *