पूजा में रूट डायवर्ट करें, सुरक्षा का करें पुख्ता प्रबंध
पूर्वी टुंडी शांति समिति की बैठक में पूजा समितियों ने की मांग
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : दुर्गा पूजा को लेकर पूर्वी टुंडी थाना में नए थानेदार तारीक वसीम ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा समिति सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक कर पूजा को लेकर आवश्यक जानकारी ली। पूजा के दौरान सरकारी गाइडलाइंस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पोखरिया दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने महाष्टमी से लेकर विजयदशमी तक गाड़ियों के रूट डायवर्ट एवं आवश्यक पुलिस बल की मांग की।वहीं लटानी पूजा समिति के सदस्यों ने पूजा पंडाल राष्ट्रीय सड़क मार्ग के किनारे रहने के कारण सड़क सुरक्षा के लिए पुलिस बल की मांग प्रशासन से की। बैठक में मुख्य रूप अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल, मुखिया मो ऐनुल हक, सतीश मुर्मू, गिरीलाल किस्कू, दिनेश रजक, अजीत मिश्रा, वासुदेव कुमार, दिलीप मंडल,ऐनुल अंसारी, एसएसआई राजेश लोहरा, नथुनी ठाकुर, वीर अभिमन्यु समेत कई प्रबुद्ध जन एवं ग्राम रक्षा दल के सदस्य मौजूद थे।