पुल के पुनर्निर्माण कार्य के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

0
Screenshot_20231109_065136_WhatsApp

पुल के पुनर्निर्माण कार्य के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

डीजे न्यूज, धनबाद : पूर्व मध्य रेलवे के करवांदिया स्टेशन पर पुल के पुनर्निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक लिया गया है जिस कारण क ई ट्रेनों‌ का मार्ग परिवर्तन किया गया है। 03 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया हैं। यह गाड़ी चुनर-चोपन-गढ़वा रोड- बरकाकाना- मुरी होते हुए पुरी को जाएगी। 04 दिसंबर को 03359/60, बरकाकाना-वाराणसी- बरकाकाना मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद रहेगा।  04 दिसंबर को 13305/06, धनबाद-सासाराम- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर आंशिक समापन/आंशिक उत्पत्ति किया गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *