दुखहरणधाम के समीप उसरी नदी में डूबे सिजुआ के युवक का शव मुनीडीह के गोताखोरों ने निकाला 

0
IMG-20240806-WA0051

दुखहरणधाम के समीप उसरी नदी में डूबे सिजुआ के युवक का शव मुनीडीह के गोताखोरों ने निकाला 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : प्रसिद्ध दुखहरणधाम मंदिर में सोमवार को पूजा करने गया धनबाद के सिजुआ जोगता निवासी 20 वर्षीय युवक गौतम चौहान का शव दूसरे दिन मंगलवार को धनबाद के मुनीडीह के गोताखोरों ने स्थानीय युवकों के सहयेाग से उसरी नदी से निकाला।

उसरी नदी से गौतम के शव को बरामद करने के लिए मुनीडीह भटिंडा फाॅल के गोताखारों की टीम को मंगलवार लगाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद गौतम का शव निकाल लिया गया। शव के निकलते ही परिजनों के क्रंदन से पूरा इलाका गूंज उठा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव को परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर सिजुआ जोगता निकल गए।

गौतम चौहान धनबाद जिले के जोगता थाना क्षेत्र के श्याम बाजार का रहने वाला था। वह कतरास में मुर्गा का व्यवसाय करता था। घर पर पिता हीरालाल चौहान, मां, एक भाई और एक बहन है। वह अविवाहित था। गौतम वहां पूजा करने अपने परिवार के साथ गया था। पूजा करने के पूर्व वह उसरी नदी में नहाने गया था। इसी क्रम में नदी की तेज धारा में बह गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *