बगोदर के औरा पंचायत में अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी 

0
Screenshot_20241002_184648_WhatsApp

बगोदर के औरा पंचायत में अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी 

पंचायत समिति सदस्य ने उठाई आवाज, बीडीओ को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग 

डीजे न्यूज, बगोदर, गिरिडीह : बगोदर प्रखंड के औरा पंचायत समिति सदस्य उमेश कुमार महतो ने औरा पंचायत में अबुआ आवास योजना में हो रही अनियमितताओं और धांधली का आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। महतो का आरोप है कि बगोदर प्रखंड में गरीबों के लिए लाई गई इस योजना का लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा है, जबकि ऐसे लोगों को इसका लाभ दिया जा रहा है जो इसके लायक नहीं हैं।

उमेश कुमार महतो ने बताया कि औरा में अबुआ आवास के निर्माण कार्य में झारखंड सरकार की नियमावली और नक्शे का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने अपने पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा है कि पैसों के लेनदेन के जरिए अवैध तरीके से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। समिति सदस्य ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मामले की गंभीरता से जांच कर पुनः रिपोर्ट उपलब्ध कराने और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *